वोटरों के नाम अकारण काटे जाने के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय मालवीय उद्यान कोटद्वार में कांग्रेसियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस AICC एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस PCC के आह्वान पर देश एवं प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में भाजपा की केन्द्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किए जाने और संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ करते हुए वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम अकारण काटे जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया, यह अभियान आज से 15 अक्टूबर तक चलेगा और वोटर के घरों तक पहुंचा जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिनोद डबराल एवं कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेशों में भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर ‘वोट चोरी’ का आतंक फैलाकर अपने संभावित विपक्षी पार्टियों के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से व्यापक स्तर पर काटे जा रहे हैं।
अकेले कोटद्वार निकाय चुनावों में लगभग 10 हजार नाम काटे गए हैं, जिसमें अकेले शिबूनगर वार्ड -23 में लगभग 700 वोटर के नाम काटे गए हैं, इनमें 400 घरों में पार्टी के कार्यक्रम “मेरा वोट मेरा अधिकार” कार्यक्रम के तहत शाक्य जुटाने का कार्य कर लिया गया है , कोटद्वार में वोट काटे जाने पर अग्रेत्तर कार्यवाही सूचना अधिकार, सूचना आयुक्त तक की गतिमान है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिनोद डबराल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री रंजना रावत, दलीप सिंह रावत, लक्ष्मी चौहान, दलीप सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी एवं गोपाल सिंह गुसाईं गुसाईं(उपाध्यक्ष ) जावेद हुसैन (मीडिया प्रभारी) महाबीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष) योगेंद्र सिंह चौहान, कृपाल सिंह नेगी, कैलाश सिंह, मनबर सिंह रावत, गिरिराज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कमल बिष्ट, प्रेम चन्द्र, प्रकाश चंद्र , रणबीर सिंह, जयदेव भट्ट, विनोद नेगी , इंद्र सिंह आदि सम्मिलित थे।