50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल, 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें
एनसीपी न्यूज़। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तराखंड सरकार ने कर्फ्यू अभी खत्म नहीं किया है सरकार ने 27 जुलाई तक कोविड कर्फ्यू बढ़ा दिया है। हालांकि अब छूट का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। दुकानें अब रात 9 बजे तक खुली रह संकेंगी।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी दी कि, प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है, बावजूद इसके सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इसलिए रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू 27 जुलाई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
अब बाजार खुलने का समय 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक कर दिया है।
मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने के लिए अब आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट की जरूरत को समाप्त कर दिया गया है।
अभी तक मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय जिलों में जाने वालों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता थी।
यदि कोई व्यक्ति हवाई मार्ग से उत्तराखंड आता है और वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुका है तो उसे प्रवेश पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने से छूट रहेगी।
राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिनेमा हॉल और वाटर पार्क को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है।
शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे, ऑनलाइन कक्षाओं के डिस्टेंस लर्निंग के जरिए संचालित होंगी, कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार अन्य बातों के लिए पूर्व में जारी की एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्ही व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा।