भूकंप से सुबह-सुबह डोली धरती, चमोली में 4.7 तीव्रता का भूकंप
एनसीपी न्यूज़। शनिवार को सुबह सुबह उत्तराखंड में अचानक धरती डोल उठी। रुद्रप्रयाग व चमोली में सुबह भूकंप के झटके( 4.7 magnitude earthquake in chamoli) महसूस हुए, जिससे अफरा तफरी रही। भारी बारिश के बावजूद जान बचाने लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप मापी केंद्र के अनुसार आज सुबह ठीक 5.58 बजे चमोली, गोपेश्वर के आसपास 4.7तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। रात से ही इस क्षेत्र में बारिश हो रही है, बावजूद इसके झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल गए।जोशीमठ, बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तक भी इसका असर देखा गया। हालांकि राहत की बात ये है कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।