गढ़वाल यूनिवर्सिटी पर CBI के छापों से हड़कंप, एफिलिएशन में गड़बड़ी का केस
एनसीपी न्यूज। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को अफरातफरी मच गई। सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम यहां छापेमारी करने पहुंची। सीबीआई ने ये कार्रवाई यूनिवर्सिटी में हुई गड़बड़ियों को लेकर की है। छापेमारी में सीबीआई ने संबद्धता से सम्बंधित दस्तावेज़ों को बारीकी से खंगाला।
एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी पर नियमों-कानूनों को ताक पर रखकर कई कॉलेजों को संबद्धता देने में गड़बड़ियों के आरोप लगते रहे हैं। इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम बुधवार सुबह 9 बजे छापेमारी करने श्रीनगर पहुंची। इससे पहले जुलाई में भी सीबीआई ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी पर छापे मारे थे।
आरोप है कि विश्वविद्यालय के तत्कालीन लोकसेवक ने अपने OSD और एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अन्य अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर कई निजी कॉलेजों की मौजूदा संबद्धता जारी रखने के लिए नियमों का उल्लंघन किया। इसी मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है। सुबह से ही सीबीआई की टीम यहां दस्तावेज खंगालने में लगी रही।
बताया जा रहा है कि एफिलिएशन को लेकर सीबीआई को विश्वविद्यालय के खिलाफ काफी गंभीर शिकायतें मिली थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में मामला दर्ज किया।