उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा
एनसीपी न्यूज़। समाजवादी पार्टी आने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर मज़बूती से चुनाव लड़ेगी। एनसीपी न्यूज़ को दिए एक साक्षत्कार में सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रावत ने कहा कि उनकी पार्टी को लेकर राज्य में गलत भ्रम फैलाया गया जबकि सच यह है कि उनकी पार्टी ने 1994 में सबसे पहले कौशिक समिति का गठन कर उत्तराखंड निर्माण की शुरुआत की थी। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रावत
कहा कि 30 अप्रैल 1994 को समिति ने तत्कालीन मुुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए इस बात की ओर इशारा किया था कि उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अलग राज्य का निर्माण किया जाना चाहिए। मुज़फ्फरनगर कांड पर जब एनसीपी न्यूज़ ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक निर्णय नही था, बल्कि यह एक पुलिस कार्रवाई थी जिसे दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने अंजाम दिया था। कहा कि यदि कौशिक समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई हो जाती तो इस प्रकार की कोई घटना घटती ही नही। कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से उत्तराखंड के लोगों की हितैशी रही है और आगे भी रहेगी।