भाजपा को सत्ता से उखाड़ेगी जनता- कुलदीप
एनसीपी न्यूज़। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त गढवाल लोक सभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ने का मन बना लिया है, कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के चरम पर होने के कारण आम जनमानस त्रस्त एवं परेशान है। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है। कोटद्वार में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी तथा हिंमाचल प्रदेश के काग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व काबीना मंत्री कुलदीप कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल को घोर निराशाजनक बताया, कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने, एवं महंगाई पर काबू करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा के कुशासन से परेशान होकर अब प्रदेशवासी कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए आतुर हो रखे है, कहा कि विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुगांधी की देहरादून रैली की सफल होने के बाद भाजपा में बोखलाहट देखने को मिल रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री की देहरादून रैली प्लाप हो गयी थी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि विगत दिनों हिमांचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने चारों सीटों पर विजय पताका फहराकर भाजपा को कड़ा संदेश दे दिया है, कहा कि उपचुनाव में भाजपा का सूपडा साफ होने के बाद मोदी सरकार ने घबराकर पेट्रोल एवं डीजल के दामों को घटाया है, कहा कि यदि उत्तराखंड में भी भाजपा का सत्ता से बेदखल कर दिया जायेगा तो महंगाई जड से खत्म हो जायेगी तथा उत्तराखंडवासियों के अच्छे दिन लौट जायेगें। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर बेरोजगारों के लिए स्पष्ट नीति बनाये जाने सहित पूर्ववर्ती कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत महत्वाकांक्षी योजनाओं को फिर से शुरू किये जाने की बात कही, कहा कि भाजपा जनता पार्टी एक साम्प्रदायिक पार्टी है जो जाति एवं धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लडाकर भाईचारा खत्म करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मो के लोगों के साथ सामंजस्य बनाते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारती है, जिससे प्रत्येक नागरिक का भला होता है। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, जिला प्रभारी श्रीमत रमा खाल्को, चमोली के प्रभारी कुलदीप सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विजय नारायण सिंह मौजूद थे।
Post Views: 158