कोटद्वार में मध्य पार्किंग व्यवस्था खत्म
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार में मंगलवार को मध्य पार्किंग व्यवस्था खत्म कर पुरानी व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को एसएसपी के जनता दरबार में जनता द्वारा जिस मध्य पार्किंग व्यवस्था को लेकर आपत्ति की गई थी उसको ट्रैफिक पुलिस ने बदल दिया है।
उन्होंने बताया कि शहर के हित को देखते हुए मालवीय उद्यान से लेकर झंडा चौक तक मध्य पार्किंग व्यवस्था बनाई गई थी। जिससे कि शहर में ट्रैफिक बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल सके। चूंकि अब जनता ने इस पर आपत्ति दर्ज की तो इसलिए इसको फ़िलहाल हटाया जा रहा है। यदि भविष्य में जनता को इसकी जरूरत महसूस होगी तो इसको पुनः बहाल भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शहर के हित में जो भी सही होगा उसको किया जाएगा।