कोरोना से बचाव के लिए चला अभियान, शफा होम, रोटरी क्लब कोटद्वार व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चला जागरूकता अभियान
एनसीपी न्यूज़। शफा होम, रोटरी क्लब कोटद्वार व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत नगर मे जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
वीरबाला तीलू रौतेली चौक मे आयोजित उक्त नुक्कड़ नाटक का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी ने किया । उन्होने कहा कि कोरोना से बचने के लिए स्वयं पर काबू पायें ,दो गज की दूरी रखे , मास्क का प्रयोग करे । तभी कोरोना पर काबू पा सकते है ।
रोटरी अध्यक्ष डा. केएस नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिऐ जनता को खुद जागरूक होना होगा इसके लिए भीड़भाड़ से बचे ,बार बार हाथ धोए, सेनिटाइजर का इस्तमाल करे।
शफा होम के सीईओ रंजन धर ने कहा कि जिस तरह हमने दो लहरों में इस महामारी का मुकाबला किया है उसी तरह हमें तीसरी लहर में भी सामाजिक दूरी, सेनिटाइजर का इस्तमाल कर कोरोना को हराना है।
इस अवसर पर शफा होम के कलाकारो द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया जिसके माध्यम से जनता को कोरोना से बचने हेतु जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक वीलबाला तीलू रौतेली चौक, देवी मन्दिर व तड़ियाल चौक इत्यादि जगहो पर किया गया। नगर मे जगह जगह बैनर भी लगाये गये ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी,सी ओ ट्रेफिक बैभव सैनी , रोटरी अध्यक्ष डा.के एस नेगी, सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय, विजय कुमार माहेश्वरी, वाई पी गिलरा, अनीत चावला, विपिन बख्शी, डी पी सिहं ,वीना रावत, धीरज धर बछवाण,अशोक अग्रवाल, गोपाल बसंल, संजीव अग्रवाल ,अमित अग्रवाल ,भुवनेश कुन्ज इत्यादि रोटरी सदस्य व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।