कौन हैं चंद्रिका प्रसाद संतोखी? PM मोदी ने “मन की बात” में लिया नाम

कौन हैं चंद्रिका प्रसाद संतोखी? PM मोदी ने “मन की बात” में लिया नाम Image Source : TWITTER

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में चंद्रिका प्रसाद संतोखी का जिक्र किया है। क्या आप जानते हैं कि चंद्रिका प्रसाद संतोखी कौन हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज उनके बारे में जान लेते हैं। चंद्रिका प्रसाद संतोखी, सूरीनाम के नए राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। वह भारतीय मूल के हैं, जो लेटिन अमेरिकी देश सूरीनाम के राष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ संस्कृत भाषा में ली है।

चंद्रिका प्रसाद संतोखी संस्कृत में शपथ लेकर इस भाषा का मान तो बढ़ाया ही है साथ में यह भी बता दिया है कि उन्हें भारतीय संस्कृति से कितना लगाव है। चंद्रिका प्रसाद को सूरीनाम में चान प्रसाद कहा जाता है। संस्कृत में शपथ लेने के बाद वह भारतीय सोशल मीडिया के साथ-साथ अब “मन की बात” में पीएम मोदी के संबोधन का हिस्सा भी बन गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रिका प्रसाद संतोखी को राष्ट्रपति बनने पर बधाई भी दी है।

बता दें कि सूरीनाम एक पूर्व डच उपनिवेश है, जहां 587,000 की आबादी में 27.4 प्रतिशत लोगों के साथ भारतीय मूल के लोग सबसे बड़ा जातीय समूह हैं और चंद्रिका प्रसाद की पार्टी मुख्य तौर पर भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है और पार्टी को युनाइटेड हिंदुस्तानी पार्टी कहा जाता है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में चंद्रिका प्रसाद ने पूर्व सैन्य नेता डेसी बॉउटर्स की को हराया है। 

डेसी बॉउटर्स की नेशनल पार्टी ऑफ सूरीनाम (एनपीएस) देश में आर्थिक संकट के कारण मई में चुनाव हार गई थी। संतोखी को विरासत में बॉउटर्स से खस्ताहाल अर्थव्यवस्था मिली है, जिन्होंने चीन और वेनेजुएला के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करते हुए देश को आर्थिक समस्याओं का शिकार बना दिया।

बॉउटर्स ने 1980 में निर्वाचित सरकार का तख्ता पलट दिया था। उन्हें 15 विरोधियों की हत्या के मामले में अदलत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है जिसके खिलाफ उन्होंने अपील की हुई है।

********************************

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *