पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड कोटद्वार में दिलाई गई राष्ट्रीय मतदान दिवस पर शपथ
एनसीपी न्यूज़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड कोटद्वार में सहायक अभियंता दिनेश रावत द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए मतदान आवश्यक है। यदि हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए जिससे लोकतंत्र मजबूत और परिपक्व हो सके।
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस देखें
भारत में में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएँगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएँगे। पहचान पत्र बाँटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे। इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाएगा, जिसमें लोगो के साथ नारा अंकित होगा मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं।