भाजपा ने धीरेंद्र को हटा रितु को दिया टिकट, कोटद्वार जनमानस आहत
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने जनमानस के खिलाफ जाकर यमकेश्वर के पूर्व विधायक श्रीमती रितु खंडूड़ी को भाजपा का उम्मीदवार बनाकर विपक्ष के लिए रास्ता आसान कर दिया है। कोटद्वार की जनता की माने तो लगभग 90% जनता है इस बात के लिए सहमत थी कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और जनता के लोकप्रिय धीरेंद्र चौहान को भाजपा का टिकट मिलना चाहिए था। लेकिन शायद भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी हकीकत को दरकिनार कर रितु खंडूरी को भाजपा का टिकट दे दिया, शायद भारतीय जनता पार्टी यह भूल गई कि 2012 के विधानसभा चुनाव में रितु खंडूरी के पिता पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी इसी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी से चुनाव हारे थे, और इसी वजह से भाजपा राज्य में सरकार बनाने से चूक गई थी।
यदि मान भी लिया जाए कि भारतीय जनता पार्टी रितु खंडूरी को टिकट देकर यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि वह सीट जीत जाएगी और पुत्री अपने पिता का बदला चुका देगी। तो यह शायद मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा देखना होगा। धरातल सर्वे और जनमानस की भावनाएं इस बात की ओर थी कि जातिवाद, धर्मवाद और राष्ट्रवाद को देखते हुए धीरेंद्र चौहान को यदि भारतीय जनता पार्टी टिकट दे देती तो शायद यह विधानसभा जो कि अब भाजपा के लिए सपनों की विधानसभा साबित होने वाली है नहीं होती।