रूडकी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम ने दिये आदेश
एनसीपी न्यूज़। हरिद्वार में आज हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एसडीएम लक्सर, संगीता कन्नौजिया को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। एसडीएम को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस बीच सीएम पुष्कर धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
हरिद्वार में रुड़की मार्ग पर आज सुबह दर्दनाक हादसे की खबर आई थी जिसमें एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया का वाहन तेज गति से आ रहे डंपर से भिड़ गया था। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एसडीएम को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। एम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डॉक्टरों की प्राथमिक जांच के मुताबिक एसडीएम संगीता को सर्वाइकल स्पाइनल इंजुरी हुई है। उनके वाइटल्स ठीक हैं लेकिन हाथ पैर सुन्न हैं। इसकी वजह सर्वाइकल स्पाइनल इंजुरी बताई जा रही है। डॉक्टरों एमआरआई करवा रहे हैं। सही स्थिति एमआरआई रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगी।
उधर हादसे पर दुःख जताए हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये