महिलाएं स्वरोजगार के जरिए बनेंगी आत्मनिर्भर- अनुकृति
एनसीपी न्यूज़/ कोटद्वार। महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्था द्वारा नजीबाबाद रोड स्थित वेडिंग पॉइंट में युवाओं और महिलाओं की उत्तराखंड के विकास में भूमिका पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं और महिलाओं ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष अनुकृति गुसाई (रावत ) ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के के विकास में महिलाओं और युवाओं की बड़ी भूमिका है । हमारी संस्था द्वारा जब महिलाओं के विकास के लिए काम करना शुरू किया था तब 500 महिलाएं हमारी संस्था के साथ जुड़ी थी। अब लगभग पूरे प्रदेश में 10 हजार महिलाएं हमारे साथ मिलकर स्वरोजगार के जरिए अपने को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हुई है। जिसके माध्यम से उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों के उत्पादन और वितरण की बेहतरीन व्यवस्था बनाने का परीक्षण भी उन्हें दिया गया है। वहीं दूसरी और युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा के जरिए रोजगार देने का काम भी किया जा रहा है। आने वाले समय में महिलाओं और युवाओं की स्वयं की प्रेरणा से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका बनने जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से किया गया। कार्यक्रम में धीरेंद्र प्रताप, कृष्णा बहुगुणा, धीरेंद्र नेगी ,अमित राज, देवाशीष ,विनयपाल नेगी, मनदीप पटवाल, कुलदीप पटवाल, नीरज पटवाल, विवेक नेगी, संगीता राणा ,मीनाक्षी, कविता, मनीषा आदि मौजूद थे।