छात्रों को बताये आग से बचाव के उपाय, लायंस क्लब डिग्निटी व अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। लायंस क्लब डिग्निटी व अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शहर के एक निजी विद्यालय में छात्रों को आग, भूकंप व बाढ़ जैसे आपातकालीन स्थिति में बचाव के गुर सिखाए गए। अग्निशमन अधिकारी सुरेश रवि द्वारा छात्रों को बताया गया कि कैसे वह आपातकालीन स्थिति में अपना बचाव कर सकते हैं। कहा कि आपातकालीन समय में घबराने की बजाए धैर्य से काम लेकर अपने को ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी सुरक्षित किया जा सकता है। कहा कि समय-समय पर सभी संस्थाओं को अग्निशमन यंत्रों की जांच करनी चाहिए, जिससे आपदा के समय हम उनका इस्तेमाल कर सुरक्षित रह सकें।
लायंस क्लब डिग्निटी के सचिव रोहित बत्ता ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय बनाकर लोगों को भूकंप, आग व बाढ़ से सुरक्षित रहने के गुर सिखाए जाते हैं, जिससे लोग आपातकाल स्थिति में इसका उपयोग कर सुरक्षित रह सकें। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शिप्रा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव मेनी, एसके खट्टर प्रशांत रस्तोगी, पुनीत कंसल, आशीष अग्रवाल, भीष्म सिंह , अमित जैन आदि मौजूद थे।