‘पात्र को हां और अपात्र को ना’ योजना के तहत कोटद्वार में 553 परिवारों ने कराए राशनकार्ड जमा
एनसीपी न्यूज़। ‘पात्र को हां और अपात्र को ना’ अभियान के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग कोटद्वार में अब तक कुल 553 परिवारों ने अपने राशनकार्ड जमा करा दिए हैं। कुल राशनकार्ड कार्डों में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीले कार्ड धारकों के 241 कार्ड जमा हुए हैं, जबकि पीएचएच प्राथमिक परिवारों के 306 सफेद कार्ड जमा हुए हैं, अंत्योदय योजना के 6 कार्ड आपूर्ति विभाग में जमा हुए हैं। पीले कार्ड के 241 कार्डों में 873 यूनिट हैं, सफेद कार्ड में 1319 यूनिट है जबकि अंत्योदय कार्ड के तहत 26 यूनिट हैं।
पूर्ति निरीक्षक करण सिंह क्षेत्री ने बताया कि जिन लोगों ने भी कार्ड जमा किए हैं उन लोगों को विभाग के द्वारा समर्पण /निरस्त्रीकरण प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहें है। कहा कि जिन सफेद कार्ड धारकों की आय ₹15000 से अधिक हो चुकी है वह अपने कार्ड जमा करा दें, ऐसे पीले कार्ड धारक जिनकी आय 5 लाख से अधिक हो चुकी है वह भी अपने कार्ड विभाग में जमा करा दें, साथ ही अंत्योदय कार्ड वाले जिनकी आय 4000 से अधिक हो चुकी है वह भी अपने कार्ड विभाग में जमा करा दें। कहां की जो भी लोग नियत तिथि तक अपना कार्ड जमा करा देंगे उनको समर्पण /निरस्त्रीकरण प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
जबकि जो लोग कार्ड जमा नहीं कराएंगे उनके खिलाफ जिला स्तर पर टीम बनाकर विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी। पूर्ति अधिकारी क्षेत्री ने बताया कि ‘पात्र को हां और अपात्र को ना’ योजना कोटद्वार में 11 मई से शुरू की गई जिसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे इलाके में नगर निगम के वाहनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने कार्ड जमा करा कर पात्र लोगों की मदद करें।