69 बच्चों की हुई आँखों की जांच, रोटरी क्लब ने किया शिविर का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे सीतापुर आई होस्पिटल कोटद्वार के सहयोग से Literacy india mission के अन्तर्गत स्कूली बच्चो का एक नेत्र जांच चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 69 बच्चो का परीक्षण किया गया।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारम्भ सीतापुर आई होस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डा सूफियान अहमद ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम बच्चो के नेत्रो की जांच हो जाती है। उन्होने बताया कि अधिकतर बच्चो की आंख की रोशनी कम पायी गयी इसका कारण अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग करना बताया । मोबाइल के प्रयोग से बच्चो को बचना चाहिये ।
क्लब अध्यक्ष डाॅ के एस नेगी ने कहा कि बच्चो की नेत्रो की जांच से उनको अपने नेत्रो के बारे मे पता चल जाता है । सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने उपस्थित सभी अथितियो का स्वागत किया ।
शिविर मे विभिन्न स्कूली के कुल 69 बच्चो का नेत्र परीक्षण सीतापुर आई होस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डा सूफियान अहमद व डा. एके शुक्ला द्वारा किया गया । शिविर मे दवाई व चश्मे वितरित किये गये ।
इस अवसर पर सहदेव सिंह, कौशलेन्द्र यादव,अवधेश यादव , इशिका पंवार ने सहयोग किया। शिविर का संचालन संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी ने किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष डाॅ के एस नेगी, सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय, संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी, वाई पी गिलरा, अनीत चावला, गोपाल बंसल,अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,गुरूबचन सिंह , श्रीमती बीना रावत आदि उपस्थित थे।