कोटद्वार अग्निशमन विभाग में कर्मचारियों का टोटा
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार में बीईएल रोड स्थित अग्निशमन विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। स्वीकृत 26 पदों के मुकाबले यहां कुल 5 फायरमैन व 5 ड्राइवर नियुक्त हैं। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र रवि का कहना है कि कोटद्वार स्थित अग्निशमन विभाग के पास कोटद्वार, लैंसडाउन, यमकेश्वर , बीरोंखाल व रिखणीखाल में आग से बचाव की जिम्मेदारी है। लेकिन इतने बड़े इलाके को आग से सुरक्षित रखने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में स्टाफ नही है।
बताया कि वर्तमान में कुल 26 पद स्वीकृत है जिनमें केवल 10 कर्मचारी ही मौजूद है जबकि 16 पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं। कहां कि भले ही फायर सीजन अब समाप्त होने वाला है, लेकिन बावजूद इसके इस सीजन में लगातार आग का खतरा बना रहता है, जिससे निपटने के लिए भरपूर कर्मचारियों की आवश्यकता रहती है। बताया कि फायर सीजन के शुरू होते ही कोटद्वार क्षेत्र में मवाकोट, कौड़िया व बीईएल रोड में आग की घटनाएं हुई थी जिनको विभाग द्वारा कुशलतापूर्वक निपटाया गया। लेकिन यदि दूरस्थ क्षेत्रों में तुरंत कार्रवाई करनी पड़े तो उसके लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ होना आवश्यक है जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को समय रहते टाला जा सके।