सात दिवसीय संस्कार शिविर समर कैम्प सम्पन्न
एनसीपी न्यूज़। भारत विकास परिषद् कोटद्वार व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर के संयुक्त तत्वावधान मे सात दिवसीय संस्कार शिविर समर कैम्प सम्पन्न हुआ। कैम्प के अन्तिम दिन कैम्प फायर लगाया गया तथा सर्वधर्म प्रार्थना के साथ कैम्प समाप्त हुआ।
विद्यालय परिसर मे आयोजित उक्त कैम्प फायर कार्यशाला का शुभारम्भ परिषद् के अध्यक्ष राकेश ऐरन व संरक्षक द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया । इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि संस्कार शिविर मे जो भी बाते सिखाई गयी उसे बच्चे अपने जीवन मे अपनाये तथा को आत्मनिर्भर बनने की पहली सीड़ी की ओर अग्रसर होवें। परिषद के अध्यक्ष राकेश ऐरन ने भारत विकास परिषद के कार्यो की जानकारी दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या व परिषद् की महिला संयोजिका श्रीमती बीना मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये समर कैम्प की सफलता पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर बच्चो ने शिविर मे रहकर आपसी सम्पर्क, सेवा संस्कार , सहयोग, समपर्ण की भावनाओ से परिपूर्ण होकर जो भी सीखा उसकी झलकी पेश की । सर्वधर्म प्रार्थना की। शिविर मे बच्चो ने कैम्प फायर , शिविर ज्वाला गीत, योगा, नॄत्य, ऐक्टिंग इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सहभोज के साथ शिविर सम्मपन्न हुआ।
कैम्प मे लगभग 35 छात्र- छात्राओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष राकेश ऐरन ,सचिव सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जखमोला, प्रान्तीय महिला सह संयोजिका मीनाक्षी शर्मा, प्रान्तीय संस्कार प्रमुख राजदीप माहेश्वरी , द्वारिका प्रसाद अग्रवाल,विष्णु कुमार अग्रवाल ,एम एम उपाध्याय,राधेश्याम शर्मा, राकेश मित्तल, प्रधानाचार्या व परिषद् की महिला संयोजिका श्रीमती बीना मित्तल, सेवक राम मानुजा, गोपाल बंसल, श्रीमती तृप्ति रावत, कु अनन्या डबराल, बालमुकन्द ध्यानी इत्यादि उपस्थित थे ।