मिलन चौक पर लगा ‘नए युग का बाल विकास मनोरंजन प्रियदर्शनी मेला’, मौत का कुआं व झूले मुख्य आकर्षण का केंद्र
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। नए युग का बाल विकास मनोरंजन प्रियदर्शनी मेला कोटद्वार, भाबर के मिलन चौक, जसोधरपुर गांव में आयोजित किया जा रहा है।
मेला प्रबंधक दारा सिंह चौहान ने बताया कि इस मेले को “नए युग का बाल विकास मनोरंजन प्रियदर्शनी मेला” इसलिए नाम दिया गया है है क्योंकि पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण कोई भी मेला भाबर क्षेत्र में आयोजित नहीं हो पाया है। बताया कि उन्होंने जनवरी में भी मकर सक्रांति के अवसर पर मेला आयोजित करने का निर्णय लिया था, जिसके लिए उन्होंने झूलों सहित अन्य व्यवस्थाएं की थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनको यह स्थगित करना पड़ा।
कहा कि इस बार का यह मेला पूरी तरह से बच्चों के लिए समर्पित है जिससे कि बच्चे 2 साल के कोरोना काल से बाहर आकर भरपूर मनोरंजन कर सकें। कहा कि वर्तमान में भले ही मोबाइल के माध्यम से बच्चे अपना मनोरंजन करते हैं, लेकिन इससे उनका पूर्व शारीरिक विकास नहीं हो पाता इसलिए इस प्रकार के मेले उनके पूरे शारीरिक विकास के लिए लाभकारी है।
बताया कि मेले में हर प्रकार के झूलों की व्यवस्था की गई है, जिसमें मौत का कुआं भी शामिल है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या वह मेले में पहुंचकर बच्चों को मेले का आनंद दिलाएं और खुद भी मनोरंजन का लाभ लें।