सफाई, कूड़ा निस्तारण व ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर स्पीकर ने की नगर निगम अधिकारियों से चर्चा
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार| उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज कोटद्वार शहर में कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था सहित आदि विषयों को लेकर नगर निगम कोटद्वार के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ट्रेचिंग ग्राउंड, पानी भराव की समस्या, नालों की सफाई को लेकर निर्देश देते हुए कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए|
विधानसभा अध्यक्ष के नींबूचौड़ स्थित निजी आवास पर बैठक के दौरान नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद थे|नगर निगम के अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शहर में सफाई व्यवस्था को चौक चौबंद रखने के निर्देश दिए वहीं जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए कहा|मानसून सीजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बरसात में नाले अवरुद्ध होने से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आवश्यक है कि नगर निगम सभी नालियों और नालों की हर हाल में सफाई कराना सुनिश्चित करें। डेंगू से बचाव के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में छिड़काव की व्यवस्था की जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए| साथ ही निराश्रित एवं आवारा पशुओं को गौशाला में रखे जाने की बात कही| इस अवसर पर घर-घर से कूड़ा उठाए जाने, छिड़काव किए जाने व जगह जगह पर कूड़े दानों की उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा| विधानसभा अध्यक्ष ने हर घर पर पेयजल आपूर्ति के लिए शहरी क्षेत्र में प्रारंभ होने वाली अमृत योजना 2 की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली| वहीं चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा|
इस अवसर पर नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त अजर अली, सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद कामिल, सहायक अभियंता रविंद्र पवार, सफाई निरीक्षक सुनील सिंह मौजूद थे|