लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में स्थापित नगर वन में होगा वृक्षारोपण, विधानसभा अध्यक्ष होंगी मुख्य अतिथि
एनसीपी न्यूज़। केंद्र सरकार द्वारा आजादी के 75 साल के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में स्थापित प्रस्तावित नगर वन की कक्ष संख्या एक व दो में 8 जुलाई को वृक्षारोपण आयोजित किया जाएगा।
हरेला महोत्सव के तहत उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभागीय वन अधिकारी अमरीश कुमार ने बताया कि नगर वन में 8 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक रितु भूषण खंडूरी के द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। कहा कि वर्तमान में कोटद्वार में नगर वन की आवश्यकता जनता महसूस कर रही थी, इसी को देखते हुए लैंसडौन वन प्रभाग द्वारा प्रस्ताव को बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया, अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इसका लाभ कोटद्वार की जनता को मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई लैंसडौन वन प्रभाग की तरह भविष्य में अन्य वन प्रभाग भी इस तरह का नगर वन बनाने का प्रयास करेंगे जिससे जनता को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलेगी। रेंज अधिकारी विजेंद्र दत्त तिवारी ने बताया कि देहरादून व हरिद्वार के बाद कोटद्वार को नगर वन के लिए चुना गया है यह कोटद्वार की जनता के लिए हर्ष की बात है, उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में कोटद्वार की जनता को घूमने के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन भी मिल पाएगी। वन दरोगा याकूब अली ने कहा कि नगर वन यदि जनता के लिए समर्पित हो जाता है तो इसका लाभ न सिर्फ जनता को लाभ मिलेगा बल्कि इससे पारिस्थितिकी तंत्र को बनाने में भी मदद मिलेगी।