भारत तिब्बत सहयोग मंच ने शिंजो आबे की मौत पर जताया दुःख, श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
एनसीपी न्यूज़। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पटेल मार्ग स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। कल जापान में चुनावी प्रचार के दौरान उन्हें एक हमलावर द्वारा गोली मार दी थी। जिसकी वजह से उनकी इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार प्रकट करते हुए मंच के प्रदेश महामंत्री धर्मवीर गुसाई ने कहा शिंजो आबे भारत के सबसे मजबूत दोस्तों में से एक थे। उनके प्रधानमंत्री काल में भारत को करीब डेढ़ दशक तक आबे का साथ मिला, जो सर्वाधिक चार बार भारत का दौरा करने वाले जापान के इकलौते प्रधानमंत्री थे। ‘व्यापक एशिया’ के नारे से लेकर क्वाड के गठन और उसे फिर प्रासंगिक बनाने में आबे की भूमिका थी। यूपीए के समय गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि होना उनका महत्व बताता था, तो नरेंद्र मोदी के साथ उनके रिश्ते गर्मजोशी भरे रहे, चाहे वह यानामाशी के अपने पैतृक घर में उनकी मेजबानी करना हो या खुद आबे का अहमदाबाद में रोड-शो में शामिल होना। असैन्य परमाणु ऊर्जा से समुद्री सुरक्षा, बुलेट ट्रेन से गुणवत्तापूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी से भारत-प्रशांत की रणनीति तक में आबे का साथ था। जापान के साथ परमाणु समझौता उनके कारण संभव हो पाया, तो चीन से सीमा विवाद के बीच भारत को उनका समर्थन मिला। इस लिहाज से शिंजो आबे का जाना भारत के सच्चे हितैषी का जाना है। श्रद्धांजलि सभा में देवेंद्र कुंडलिया, कमलेश कोटनाला, नरेंद्र चौहान, प्रेम सिंह, संजय कुमार, विपिन गहलोत, मुकेश कुमार, आशु, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।