प्रधानमंत्री मोदी जी ने दीया चैलेंज, मिलेगा 20 लाख तक का इनाम !

      
प्रधानमंत्री मोदी जी ने दीया चैलेंज, मिलेगा 20 लाख
 तक का इनाम
डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाते
 हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुए आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन 
चैलेंज लॉन्च किया है। 
पीएम मोदी ने इस आज ट्विटर पर दी जानकारी !
 इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल 
इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने 
डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया 
है 
क्या है चैलेंज, क्या करना होगा
इसके तहत आपको मोबाइल गेम्स
सोशल मीडिया 
 फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना होगा। 
आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज की कैटेगरीज
ऑफिस प्रोडक्टिविटी एंड वर्क फ्रॉम होम
सोशल नेटवर्किंग
ई-लर्निंग
इंटरटेनमेंट
हेल्थ एंड वेलनेस
एग्रीटेक और फिनटेक
न्यूज
गेम्स
आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज की सब-कैटेगरीज
ऐसा फेशियल रिकॉग्निशन/बॉडी मैपिंग एप जिससे लोग 
खरीदने से पहले कपड़े की मैचिंग और चश्में का फ्रेम वर्चुअली
 ट्राई कर सकें।
रियल टाइम स्पीच-टू-स्पीच ट्रांसलेशन और कैमरा ट्रांशलेशन 
एप
क्लाउड ई-मेल के लिए मोबाइल एप
इमेज स्कैन, इमेज एडिटिंग और टेक्स्ट रिकॉग्निशन एप
क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देने वाले एप जिसमें फाइल 
ट्रांसफर करने की भी सुविधा हो
मोबाइल डिवाइस के लिए एंटी-वायरस  एप
मोबाइल डिवाइस की कैशे क्लियर करने वाले एप
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मोबाइल एप
मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए एप
माइक्रो ब्लॉगिंग के लिए एप
मशीन लर्निंग से लैस न्यूज एप
मैपिंग एप
मोबाइल आधारित ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म
सभी सुविधाओं से लैस फोटो एडिटिंग एप
इस चैलेंज की आखिरी तारीख एवं अहम बातें
आवेदन की आखिरी तारीख- 18 जुलाई 2020 की शाम 
5.30 बजे तक
आवेदन की स्क्रीनिंग- 20-24 जुलाई 2020
जूरी द्वारा मूल्यांकन- 27 जुलाई-3 अगस्त 2020
विजेता की घोषणा- 7 अगस्त 2020
वेबसाइट- innovate.mygov.in
इस चैलेंज को जीतने वाले को धनराशि कैटेगरी 
अनुसार
इनोवेशन चैलेंज की कैटेगरीज
 1st – 20 लाख रुपये
2nd – 15 लाख रुपये
3rd- 10 लाख रुपये
आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज की सब-कैटेगरीज के लिए इनाम
1st – 5 लाख रुपये
2nd- 3 लाख रुपये
3rd- 2 लाख रुपये

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!