उत्तराखंड में बदला दुकानें खोलने का समय मॉर्निंग वॉक में भी समय की छूट
उत्तराखंड में बदला दुकानें खोलने का समय मॉर्निंग वॉक में भी समय की छूट
उत्तराखंड में सभी दुकानों को खोलने के समय में बढ़ोतरी की गई है । साथ ही मोर्निंग वॉक में भी ढील दी गई है
अभी तक उत्तराखंड में सुबह 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति थी लेकिन आज मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज फैसला किया है कि अब से दुकानें रात्रि 8:00 बजे तक खोली जा सकेंगी !
उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा
केंद्र सरकार से मिली गाइडलाइन के अनुसार बाजार के रात्रि 9 बजे तक खुलने का प्रावधान है । इसलिए प्रदेश में दुकानों को रात्रि 8 बजे तक खोला जा सकता है । साथ ही उन्होंने कहा सुबह मॉर्निंग वॉक पर कई क्षेत्रों से जानकारी मिल रही थी कि , पाबन्दी के चलते सभी लोग जब देर से मॉर्निग वॉक पर निकलते हैं , तो काफी भीड़ वाली स्थिति बन जाती है । इससे बचने के लिए अब लोगों को इस पाबंदी में छूट दी गई है इसलिए अब जनता स्वाभाविक रूप से सुबह 5 बजे भी मॉर्निंग वॉक पर निकल सकती है, उन्हें रोका नहीं जाएगा !