स्वदेशी जागरण मंच मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
एनसीपी न्यूज़। देहरादून। *स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी_मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शाम 7 :00 बजे *मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय वन मंत्री सुबोध उनियाल जी , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री संदीप केडिया जी, प्राइवेट पैरामेडिकल व नर्सिंग इंस्टिट्यूशन के कोषाध्यकष विशिष्ठ अतिथि श्री अमित शाह जी, अध्यक्ष – जिला सहकारी बैंक देहरादून एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ #भारत_माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया*।
स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या में आज संध्या जोशी जी की टीम ने सुंदर सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया मेले में सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना से किया गया उसके बाद कार्यक्रम में जादूगर राम ने अतिथियों का जादू के द्वारा स्वागत किया। जिसने लोगो का विशेष मनोरंजन किया।। घर मोरे परदेशिया, दुर्गा स्तुति, रणसिंह बाजों गानों पर प्रस्तुति दी…
मेले में आये मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री श्री सुबोध उनियाल जी ने स्वदेशी मेले में सभी अतिथियों के साथ मेले के स्टॉलों पर खरीदारी की और मेले में आये हुए सरकारी विभगो के स्टॉल जो योजनाओ की जानकारी देने हेतु आये है उनका भी निरीक्षण किया।
माननीय मंत्री जी ने मेले में मंच से कहा कि आज हम माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सब कुछ देश मे बनाने के लिया तैयार है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि हम उत्पादक देश बने जो सम्पूर्ण विश्व मे सभी चीजों उत्पादन करने में सक्षम हो चाहे वह हथियारों के क्षेत्र में हो, विमानों या जहाज़ों या चाहे किसी भी समान को बनाने का हो… हम सब की आज स्वरोजगार अपना कर अपने देश की आर्थिकी को मजबूत करने का काम करना होगा। माननीय मंत्री जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रही टीम को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।
स्वदेशी मेले में प्रवीण पुरोहित,मेहरबान सिंह रावत, नरेंद्र रावत,कृष्ण सिंह नेगी,विनय कुमार,,धर्मेंद्र चौहान, तिलक राज गुप्ता, सागर तोमर, प्रिन्स यादव, दिवेश शर्मा, दरवान सरियाल, प्रीति शुक्ला, वीरेंद्र रावत, सहित भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।