कोटद्वार पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। 26.09.2022 को आवेदिका श्रीमती देवरानी पत्नी स्व0 श्री मुकेश देवरानी निवासी-उमरावनगर, मोटाढाक, पदमपुर कोटद्वार ने बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी पुत्री को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-239/2022, धारा-306 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान* द्वारा उक्त अभियोग को गम्भीरता से दखते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द्र सुयाल निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिंह एवं उ0नि0 प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा *सुरागरसी पतारसी एवं अथक प्रयास से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त रोहित सेमवाल को मजकोट पो0- लवाणी, पट्टी नगुण जनपद टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*पंजीकृत अभियोगः-*
1. मु0अ0स0-239/2022, धारा-306 भा0द0वि0 ।
*अभियुक्त का नाम पताः-*
1. रोहित सेमवाल (उम्र-21 वर्ष) पुत्र श्री डयमल प्रसाद सेमवाल, निवासी-ग्राम-मजकोट, पोस्ट-लवाणी, पट्टी-नगुण, जनपद टिहरी गढ़वाल।
*पुलिस टीमः-*
1. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
2. आरक्षी 433 ना0पु0 विकास
3. आरक्षी 429 ना0पु0 हर्षवर्धन