स्वदेशी जागरण मंच का सात दिवसीय स्वदेशी मेला सम्पन्न
एनसीपी न्यूज़। देहरादून। देर रात तक धूमधाम से समाप्त हुआ स्वदेशी मेला, वन विभाग, नरेन्द्र नगर डिवीजन के स्टॉल को मिला प्रथम पुरस्कार, जमकर हुई खरीदारी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित दस दिवसीय #स्वदेशी_मेले के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री माननीय Chandan Ram Dass जी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.विपुल कण्डवाल जी, विशिष्ट अतिथि श्री जितेन्द्र नेगी जी, और दून विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती Surekha Dangwal जी की गरिमामयी उपस्थिति में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह, प्रवीण पुरोहित,ललित जोशी और स्वदेशी मेला 2022 की आयोजन समिति के द्वारा मां भारती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार विभिन्न कार्य अपने विभाग Msme, खादी ग्राम उद्योग, लघु कुटीर उद्योग के माध्यम से कर रहे हैं.इससे रोजगार उपलब्ध हो रहा है. माननीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड और स्वदेशी से विशेष लगाव है, आज हम माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सब कुछ देश मे बनाने के लिया तैयार है।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि स्वदेशी बड़े,इसलिए make in india अभियान चलाया,जिससे हम उत्पादक देश बने जो सम्पूर्ण विश्व मे सभी चीजों उत्पादन करने में सक्षम हो चाहे वह हथियारों के क्षेत्र में हो,या रोजमर्रा के,चाहे विमानों , जहाज़ों या किसी भी समान को बनाने का हो… हम सब की आज स्वरोजगार अपना कर अपने देश की आर्थिकी को मजबूत करने का काम करना होगा। माननीय मंत्री जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रही टीम को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।
स्वदेशी मेले में प्रवीण पुरोहित, क्रांति कुकरेती, मेहरबान सिंह रावत, नरेंद्र रावत,कृष्ण सिंह नेगी,विनय कुमार,धर्मेंद्र चौहान, तिलक राज गुप्ता, सागर तोमर, दिवेश शर्मा, आधार वर्मा, दरवान सरियाल, प्रीति शुक्ला, वीरेंद्र रावत, सतपाल रावत,अंबुज शर्मा, पल्लवी, सहित भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।