विकासखण्ड पौड़ी में किया गया बहुउद्देशीय दिव्यांग शिविर का आयोजन

विकासखण्ड पौड़ी में किया गया बहुउद्देशीय दिव्यांग शिविर का आयोजन

एनसीपी न्यूज़। पौड़ी। विकासखण्ड पौड़ी के विकासखंड कार्यालय परिसर में बहुउद्देशीय दिव्यांग शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवम जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा किया गया। जिसमें समस्त विभागों द्वारा अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जन प्रतिनिधियों एवं दिव्यांगजनों को जानकारी प्रदान की गयी। उक्त शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 विधायक पौड़ी विधानसभा राजकुमार पोरी एवम विशिष्ठ अथिति ब्लॉक प्रमुख दीपक खुगशाल एवम प्रधान संगठन अध्यक्ष  कमल रावत द्वारा किया गया। उक्त शिविर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह पंवार  द्वारा दिव्यांगजनों को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं को बताते हुये यह जानकारी दी गयी कि जनपद के किसी भी क्षेत्र के दिव्यांग को किसी भी प्रकार के कृत्रिम अंग/उपकरण हेतु आवश्यकता अनुसार आवेदन किया जा सकता है। जिसके उपरान्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से समस्त उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। वर्तमान में कुल 76 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी दिव्यांगजन को स्वरोजगार हेतु किसी प्रकार के प्रशिक्षण अथवा वित्तीय सहायता की आवश्यकता होने पर वह जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आवेदन कर सकता है। समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये अवगत कराया कि समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से आतिथि तक विकासखण्ड पौड़ी के लगभग सभी दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाये जा चुके हैं। जो कि दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार के माध्यम से चलायी जा रही स्वावलम्बी योजना है। जिसके अन्तर्गत दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) बनाये जा रहे हैं। यह कार्ड सम्पूर्ण भारतवर्ष में मान्य होगा एवं दिव्यांगजनों को दी जाने वाली समस्त योजनाओं हेतु अनुमन्य होगा।

उक्त शिविर में कुल 56 दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु पंजीकरण कराया गया जिसके सापेक्ष 21 मानसिक दिव्यांग एवम 6 शारीरिक दिव्यांग प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए।

 विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता से इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से लाभ लिए जाने हेतु निवेदन किया साथ ही सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण तत्काल करने हेतु निर्देश दिए। माननीय ब्लॉक प्रमुख  दीपक खुगशाल द्वारा इस प्रकार के शिविरों को न्याय पंचायत स्तर पर लगाए जाने हेतु कहा गया। प्रधान संगठन अध्यक्ष  कमल रावत  द्वारा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए दिव्यांग जनों हेतु संवेदना से कार्य किए जाने हेतु समस्त विभागो से अनुरोध किया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 वृद्धावस्था पेंशन, 01 किसान पेंशन, 01 दिव्यांग पेंशन, 02 विधवा पेंशन के फार्म वितरित किए गए। साथ ही 16 पेंशन के फार्म प्राप्त किए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, ग्राम प्रधान नूतन रावत आदि उपस्थित रहे।

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *