4 मार्च को होगा अल्पसंख्यकों के अधिकारों से जुड़े बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

एनसीपी न्यूज। कोटद्वार। प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्थान के तत्वाधान में 4 मार्च को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जन- जानकारी एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन मेथोडिस्ट चर्च कंपाउंड निकट मीट मार्किट में किया जाएगा। इस संबंध में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जे.एस रावत ने 23 फरवरी को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त कार्यक्रम की अनुमति मांगी है। शिविर में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ आर.के जैन मुख्य अतिथि होंगे। शिविर में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं व अधिकारों की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा विभागीय समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा।