ड्रीम-11 में करोड़पति बनाने के नाम पर हुई साइबर ठगी

ड्रीम-11 में करोड़पति बनाने के नाम पर हुई साइबर ठगी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल कर *(मोबाइल फोन में ड्रीम-11, My 11 Circle एवं तीन पत्ती ऑनलाइन गेम्स में जिताने के नाम पर, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि)* पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने *ऑफरों के लालच* दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार के आठ मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार को प्राप्त हुयी।

𝘾𝙖𝙨𝙚 1-
दिनांक 07.02.2023 को आवेदक नितिन रावत, निवासी-ढंदाल गांव, पौडी, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ *ड्रीम-11 का एजेन्ट बनकर टीम को नम्बर 1 पर लाकर करोड़पति बनाने* का झांसा देकर ₹59,000/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 2-

दिनांक 06.02.2023 को आवेदक संजय रावत, निवासी-कण्डेटी, पोस्ट सिकुखाल, पौडी, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा *रेल टिकट बुकिंग कैंसिल का पैसा वापस* कराने का झांसा देकर आवेदक से ₹44,991/-की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 3-
दिनांक 24.12.2023 को आवेदक नमन जदली निवासी देवीरोड़, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैश बैक का झांसा देकर ₹16788/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 4-
दिनांक- 11.03.2023 को आवेदक विरेन्द्र रावत निवासी भारत नगर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जॉब देने के नाम पर ₹6100/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 5-
दिनांक 02.03.2023 को आवेदक शिवम राजपूत निवासी सिडकुल सिगड्डी, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के साथ ₹15,000/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 6-
दिनांक 10.02.2023 को आवेदिका मीनाक्षी थपलियाल, निवासी-पौडी, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के साथ ₹6000/-की ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 7-
दिनांक 25.03.2023 को आवेदक गौरव कुमार निवासी मोटाढक, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के साथ ₹4,100/-की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 8-
दिनांक 24.02.2023 को आवेदिका तुषा भट्ट, निवासी-भट्ट इलैक्ट्रानिक्स, पटेल मार्ग कोटद्वार, जनपद पौड़ी द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के साथ ₹57,324/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

उपरोक्त प्रकरणों का *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में शिकायतकर्ता *नितिन रावत के ₹59,000/-, संजय रावत के ₹19,996/,नमन जदली के ₹12,435/-, विरेन्द्र रावत के ₹61,00/-, शिवम राजपूत के ₹15,000/, मिनाक्षी थपलियाल ₹6,000/-, गौरव कुमार के ₹41,00/-, एवं तुषा भट्ट के साथ हुयी ₹29,990/- की ऑनलाइन ठगी* के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके *खातों में वापस करायी* गयी। जो कि *आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी* है। जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा *पौड़ी पुलिस का धन्यवाद* किया गया।

*साईबर पुलिस टीम*
1. निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी साईबर सैल)
2. उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान
3. मुख्य महिला आरक्षी 194 ना0पु0 विमला नेगी
4. आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *