भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आज दिनांक 15अगस्त 2023 को भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रभात फेरी के बाद विश्वविद्यालय के ध्वजारोहण स्थल पर एकत्र हुए एवं विश्वविद्यालय के डीन प्रो0पीएस0राणा के द्वारा ध्वजारोहण के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।
अपने उद्बोधन में प्रो० राणा ने अमर शहीदों को याद करने एवं उनके बलिदान को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल ‘आजादी का अमृतोत्सव’ की सराहना की व मां भारती के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने आजादी के प्रमुख भूमिका निभाने वाले अमर शहीदों को नमन किया व श्रद्धां सुमन अर्पित किए। उन्होंने आवाहन किया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा व ईमानदारी से करता है तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के अन्त डीन प्रो० राणा द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत ‘पंच प्रण’ का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति नेगी ने किया।
कार्यक्रम में डॉ०सर्वानन, सहा०कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल,धीरेन्द्र, हर्षित, पिंकी, विकास पाल,पूजा पंत,सुरभि, सुमन, मानसी, श्वेता डोबरियाल, रितु, मोनिका, तरू, साधना, योगिता, शशि, ब्रिजेश, सुभाष, रूपाली, कुसुम, अमृता, मिलन, सतेन्द्र, ललिता, सुशील, नरेन्द्र, प्रेम आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा०अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डा०आशा सिंह व डा०विभांशु विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।