जमीनों की धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दिनांक 15.08.2023 को वादी अमित जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनके जीजाजी स्व0 बद्रीविशाल पुत्र स्व0 उमाकान्त निवासी कालाबड़ के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र कर वादी के जीजाजी स्व0 बद्रीविशाल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किरण देवी निवासी कोटद्वार को धोखाधड़ी से 23 लाख में बेच दिया है इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-173/2023, धारा-406/419/420/467/468/471 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
साथ ही एक अन्य मामले में अभियुक्ता अनामिका मैठाणी एवं उसके साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने सुनीता देवी पत्नी विकेश सिंह नेगी, हाल पता- दुर्गापुर, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल को जो जमीन अनामिका मैठाणी के नाम पर नही थी उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री कराकर कुल 13,00,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-221/2023, धारा-420 भादवि बनाम अनामिका मैठाणी पंजीकृत किया गया।
आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी के अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर आज दिनाँक 21.10.2023 को अभियुक्त 1. कौशर पत्नी मकबुल अहमद 2. भूपेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र 3. गजेन्द्र चौधरी को कोटद्वार से गिरफ्तार कर नियमानुसर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली भू स्वामी को असली भू स्वामी बनाकर धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद फरोख्त करने का काम करते है।*
*फर्जीवाड़ा करने का तरीकाः-*
अनामिका मैठाणी व निधि बिंजोला ने आपराधिक षड़यन्त्र के तहत गजेन्द्र सिंह को फर्जी बद्रीविशाल बनाकर व बद्रीविशाल के फर्जी दस्तावेज बनाकर मृतक बद्रीविशाल के नाम पर दुर्गापुरी मोटाढाक की भूमि को अभियुक्तगणों के द्वारा 23 लाख रूपये में किरण देवी पत्नी स्व0 चिरंजी लाल निवासी गाडीघाट कोटद्वार को विक्रय की गयी व लाभांश कमाने की नियत से अनामिका मैठाणी ने अपनी सगी बहन सुमन मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी निवासी निवासी गोनियाल कालोनी कोटद्वार के नाम पर भी भूमि की रजिस्ट्री की गयी। रजिस्ट्री में भूपेन्द्र के द्वारा गवाह बनकर गजेन्द्र की वद्रीविशाल के रूप में पहचान की गयी तथा जमीन की रजिस्ट्री नाजिया जो कि पेशे से वकील है के द्वारा तैयार की गयी व भूपेन्द्र नाजिया के साथ सहायक के रूप में कार्य करता है तथा कौशर पत्नी मकबुल अहमद निवासी कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल अपने पति के साथ जमीन क्रय विक्रय का काम करती है के द्वारा रजिस्ट्री के एवज में धनराशि प्राप्त की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम पताः-*
1. कौशर पत्नी मकबुल अहमद, निवासी कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल,
2. भूपेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल
3. गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल
*पंजीकृत अभियोगः-*
1- मु0अ0स0 173/2023 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि
2- मु0अ0सं0 221/2023 धारा 420 भादवि
*पुलिस टीमः-*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान
2. उपनिरीक्षक्षक विनोद कुमार
3. मुख्य आरक्षी अनुज कुमार
4. आरक्षी गौरव यादव
5. आरक्षी अमरजीत – साईबर सैल
6. आरक्षी हरीश – सीआईयू कोटद्वार