कोटद्वार पुलिस ने अन्तर्राजीय वाहन चोर को 5 वाहनों के साथ किया गिरफ्तार

कोटद्वार पुलिस ने अन्तर्राजीय वाहन चोर को 5 वाहनों के साथ किया गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दिनांक 20.10.2023 को वादी 1. भास्करानन्द खंतवाल पुत्र स्व0  शंकर दत्त निवासी, पदमपुर कोटद्वार पौड़ी, 2.  अमित कुकरेती पुत्र रमेश चन्द्र कुकरेती, निवासी- ग्राम शिवराजपुर मोटाढांक कोटद्वार पौड़ी, 3. उमेश चन्द्र बमोला पुत्र इन्द्रमणी, निवासी- विकासनगर गाड़ीघाट कोटद्वार पौड़ी 4. दुर्गा प्रसाद पुत्र धनीराम निवासी- ग्रास्टनगंज कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिये कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी मोटर साईकिलें और स्कूटी चोरी कर दिये है, इन शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर क्रमशः मु0अ0सं0- 218/23, 223/23, 224/23, 225/23, धारा- 379 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये।

कोटद्वार शहर में लगातार हुयी एक के बाद एक वाहन चोरी की घटनाओं का श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अभियोगों की स्वंय मॉनिटरिंग करते हुये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियोगों का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी हुये वाहनों की बरामदगी करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे।

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार  जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार व प्रभारी सीआईयू मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुये सर्विलान्स व सीसीटीवी कैमरों की मदद से दिनाँक 21.10.2023 को अभियुक्त रितिश कर्णवाल उर्फ शानू को गूलर पुल कोटद्वार के पास से पंजीकृत मु0अ0सं0 -223/23 में चोरी हुये वाहन संख्या UK12D 5993 (सुपर स्पलैण्डर) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ कर अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य 03 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी को गूलर पुल के पास से बरामद किया गया।

*चोरी किये गये वाहनों का विवरणः-*
1- स्कूटी रजिस्ट्रेशन न0- UK12B 7634 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 218/23, वादी- भास्करानन्द खंतवाल
2- मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर न0- UK12D 5993 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 223/23, वादी- अमित कुकरेती
3-मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस न0- UK12B 2507 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 224/23, वादी- उमेश चन्द्र बमोला
4-मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर न0- UK15A 5269 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 225/23, वादी- दुर्गा प्रसाद ।

*बरामद किये गये वाहनों का विवरण*
1- स्कूटी रजिस्ट्रेशन न0- UK12B 7634 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 218/23
2-मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर न0- UK12D 5993 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 223/23
3-मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस न0- UK12B 2507 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 224/23
4-मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर न0- UK15A 5269 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 225/23
5-मो0सा0 बिना नम्बर (इंजन न0- HANEHCHD06701, चेसिस न0- MBNHA10ADCHB05262)

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पताः-*
1. रितिश कर्णवाल उर्फ शानू (उम्र 30 वर्ष) पुत्र स्व0 विजय सिंह, निवासी- आदर्श नगर निकट बिजलीघर के पास, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) ।

*पुलिस टीम-*
1. उपनिरीक्षक  प्रद्युमन नेगी
2. अपर उपनिरीक्षक  दीपक अरोडा
3. मुख्य आरक्षी  हेमन्त कुमार
4. आरक्षी  दीपक कुमार
5. आरक्षी  पवनिश कवि
6. आरक्षी चन्द्रपाल

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *