जिला कांग्रेस ने इन्दिरा व पटेल को किया याद
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में कांग्रेसियों ने स्व0 इन्दिरा गांधी की शहादत दिवस पर एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री, भारत रत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
स्व0 इंदिरा जी को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान के 90हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर बंगलादेश का निर्माण कराया, बैंको का राष्ट्रीयकरण, पिर्वी पर्स की समाप्ति, हरित क्रांति, गरीबीउन्मूलन आदि राष्ट्रोत्थान के कार्य कर देश को मजबूती प्रदान की।
सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के संघर्ष में अभूतपूर्व योगदान दिया वहीं आज़ादी के बाद एकता- अखण्डता के प्रतीक सभी रियासतों को भारत मे विलय कराया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, रश्मि पटवाल (जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस) सुधा असवाल (महानगर अध्यक्ष) बरिष्ट उपा- रमेश चन्द्र खंतवाल, केशर सिंह चौहान, बलबीर सिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं के साथ ही श्रीमती शहनाज शम्सी (पूर्व प्रदेश सचिव) गुड्डु सिंह चौहान (प्रदेश सचिव किसान प्रकोष्ट) मो0 स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट) प्रवेश रावत (प्रदेश सचिव) भारत सिंह नेगी (जिला उपा0) मामशेर सिंह सैनी (जिलाध्यक्ष OBC प्रकोष्ट )कृपाल सिंह नेगी (जिला महामंत्री) विजय नेगी (जिला सचिव) आशाराम जी, शिवचरण वर्मा , श्रीमती लता आदि सम्मिलित थे। गोष्ठी का संचालन बलबीर सिंह रावत ने किया।