भारत विकास परिषद् 19 नवम्बर को करेगा 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह

भारत विकास परिषद् 19 नवम्बर को करेगा 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार की एक बैठक मे आगामी 19 नवम्बर 2023 को 6 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह करने का निर्णय लिया गया तथा विवाह समारोह सम्बन्धित चर्चा की गई । बैठक की जानकारी देते हुए संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आगामी 19 नवम्बर 2023 को सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह स्थान निधिबन वैंकट हाॅल, के प्राइड माॅल ,तड़ियाल चौक, देवी रोड कोटद्वार मे प्रातः10 से किया जायेगा जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर 6 कन्याओ का विवाह किया जायेगा ।उन्होंने बताया कि परिषद् की ओर से सभी वर वधू को सभी जीवनोपयोगी वस्तुए भेंट की जायेगी ।सभी 6 विवाह बड़ी धूमधाम व रीति रिवाजो के अनुसार किये जायेगे ।सभी विवाहो का खर्चा परिषद् स्वयं वहन करेगा । समारोह को संचालित करने हेतु कैलाश चन्द्र अग्रवाल को संयोजक व राजेंद्र जखमोला को सह संयोजक बनाया गया । अध्यक्ष सेवकराम मानुजा ने कहा कि सामूहिक कन्या विवाह सृष्टि के संवर्धन मे महादान है इसलिए सभी नगर व ग्रामीण जनता से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य मे अपना अंश दान कर पूण्य के भागी बने । बैठक की अध्यक्षता सेवकराम मानुजा ने की तथा संचालन सचिव राकेश मित्तल ने किया। 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *