5 वर्षों में दोगुना हुआ जिला सहकारी बैंक का सकल लाभ, कुल निक्षेप 1000 करोड रुपए से अधिक- नरेंद्र सिंह रावत

5 वर्षों में दोगुना हुआ जिला सहकारी बैंक का सकल लाभ, कुल निक्षेप 1000 करोड रुपए से अधिक- नरेंद्र सिंह रावत

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल कोटद्वार के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत द्वारा बैंक का निक्षेप 1000 करोड रुपए से अधिक होने के उपलक्ष पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बैंक का निक्षेप विगत 5 वर्षों में 750 करोड़ से बढ़कर 1012 करोड़ हो गया है। बताया कि बैंक का ऋण 299 करोड़ से बढ़कर 474 करोड़ हो गया है। कहा कि 5 वर्षों में बैंक के सकल लाभ में दोगुनी वृद्धि हुई है। बताया कि बैंक का सकल एनपीए 5 वर्ष पूर्व 16.23 प्रतिशत था जो कि वर्तमान में घटकर 8.21% रह गया है।

बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा विगत 5 वर्षों में 370 करोड रुपए ऋण वितरण किया गया है। बताया कि पूर्व में बैंक के मात्र पांच एटीएम संचालित थे। वर्तमान में जनपद पौड़ी में बैंक द्वारा 13 एटीएम स्थापित किए गए हैं। बताया कि बैंक निरंतर प्रगति के साथ-साथ वर्तमान आधुनिक बैंकिंग सुविधा से परिपूर्ण हो रहा है जैसे कि क्यूआर कोड, आइएमपीएस, आरटीजीएस, एनईएफटी पीएफएमएस की सुविधा बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जा रही है। बैंक की सभी शाखाएं सीबीएस प्लेटफार्म पर कार्य कर रही है तकनीकी संबंधित सेवाएं ग्राहकों को प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर बैंक उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, बैंक के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, संचालक मंडल के सदस्य, बैंक के अधिकारी व कर्मचार कर्मचारी मौजूद थे।

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *