ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार, ठगी गई धनराशि बरामद

ATM बदलकर धोखाधड़ी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार, ठगी गई धनराशि बरामद

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को वादी  रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 मोहन लाल नि0 ग्राम खूनीबड थाना कोटद्वार जिला पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनाँक 19.11.2023 को मेन ब्रांच एस0बी0आई0 देवी मन्दिर रोड कोटद्वार में ए0टी0एम0 से पैसे निकालने गया था जहां अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम की अदला बदली कर वादी खाते से 44,000 रूपये निकालकर धोखाधड़ी की है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-241/2023, धारा-420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन,  विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण एवं मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर आज दिनाँक 25.11.2023 को अभियुक्त आशु चौहान एवं रविन्द्र कुमार को बीईएल रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है व अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

*अभियुक्तों का नाम पताः-*
1- आशु चौहान पुत्र स्व0 श्याम लाल, निवासी मोहनपुर मिलाप नगर, थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार।
2- रविन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रकम सिंह, निवासी ग्राम पान्तोपुरा, थाना झिंझाना, जनपद शामली उ0प्र0, हाल पता- आशा प्रजापति शिव बिहार कालोनी बहादराबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।

*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0स0 241/2023 धारा 420/411भादवि

*बरामद मालः-*
1.अभियुक्तगणों के कब्जे से नगदी 35,000/- रूपये
2.एक मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम न0 UK08Z- 6298
3- ATM PNB – 06
4- ATM HDFC- 02
5- ATM कैनरा बैंक- 01
6- ATM UNION BANK- 01
7- ATM SBI- 01
8- ATM UKO BANK- 01

*पुलिस टीमः-*
प्रभारी निरीक्षक  मनीभूषण श्रीवास्तव
वरिष्ठ उपनिरीक्षक  जयपाल सिंह चौहान
उपनिरीक्षक  प्रधुमन सिंह नेगी
मुख्य आरक्षी  चरण सिंह
मुख्य आरक्षी  विरेन्द्र सिंह
मुख्य आरक्षी  हेमन्त कुमार
आरक्षी  चन्द्रपाल
आरक्षी  दीपक कुमार
आरक्षी हरीश-सीआईयू

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *