नाइजीरियन गैंग का इनामी अपराधी गिरफ्तार

नाइजीरियन गैंग का इनामी अपराधी गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। 02.02.2022 को आवेदक रघुवीर सिहं नेगी, निवासी खूनीबड़ कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वादी के साथ अनुश्री किशोर रामराज नामक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर फेक आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर विदेशी करेंसी को इंडियन कंरेसी में बदलने के नाम पर 03 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-47/2022, धारा 420 भादवि बनाम अनुश्री किशोर रामराज पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना अभियोग में नाइजीरियन सहित 04 अभियुक्तगणों को पूर्व में दिनांक 08.01.2024 गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें अभियुक्त अजय पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम दमोदरपुर सराय थाना बदानी जिला गया बिहार हाल- पता ग्राम जसोला गली न0-4 चौहान मौहल्ला,थाना सरिता बिहार,दिल्ली फरार चल रहा था। अभियुक्त अजय शातिर किस्म का होने के कारण गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा फरार अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी पर 25,00/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार  मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी एवं अथक प्रयास से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त वांछित/ईनामी अभियुक्त अजय को जसोला दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्त*
अजय (उम्र-24 वर्ष) पुत्र कृष्ण सिंह, निवासी-ग्राम दमोदरपुर सराय, थाना-बदानी, जिला -गया बिहार, हाल-पता ग्राम जसोला गली न0-4 चौहान मौहल्ला, थाना -सरिता बिहार,दिल्ली।

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-47/2022, धारा-420,419,120B IPC व 66 D IT ACT

*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 47/2022, धारा-420,419,120B IPC व 66 D IT ACT (कोतवाली कोटद्वार)
2. मु0अ0सं0 53/2021, धारा-420,467,468,471 120B IPC (NIT फरीदाबाद)

*पुलिस टीम*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल चौहान
2. अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा
3. आरक्षी 397 ना0पु0 दीपक कुमार
4. आरक्षी हरीश-C.I.U
5. आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *