आरसीडी पब्लिक स्कूल में नए सत्र के प्रवेश प्रारंभ
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शिवराजपुर स्थित आरसीडी पब्लिक स्कूल में नए सत्र के प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। विद्यालय में बच्चों की नियमित शिक्षा के साथ- साथ उनसे अन्य गतिविधियां करा कर उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
एनसीपी न्यूज़ से बातचीत में विद्यालय के प्रबंधक सुभाष ने बताया कि विद्यालय में छात्रों का विशेष ख्याल रखा जाता है केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि बच्चे का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बताया कि प्ले ग्रुप और नर्सरी में बच्चों को हर प्रकार की अधिगम सामग्री उपलब्ध कराई जाती है जिनसे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। नियमित विषयों के अलावा अन्य पुस्तकों के अध्ययन के लिए विद्यालय में पुस्तकालय भी मौज़ूद है। जिसमें नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन होता है। विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए विद्यालय में सुसज्जित कंप्यूटर लैब भी मौजूद है। जिसमें नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जाता है।
बताया कि बच्चों के सांस्कृतिक विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़ सकें। बताया कि विद्यालय का अपना एक बैंड समूह है जिसका उपयोग विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर किया जाता है। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना का विकास होता है। इसके अलावा विद्यार्थियों में खेल भावनाओं का विकास करने के लिए प्रतिदिन एक स्पोर्ट्स पीरियड संचालित होता है। प्रत्येक वर्ष विद्यालय में खेल सप्ताह मनाया जाता है। खेल सप्ताह के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाता है। बताया कि विद्यार्थियों को लाने व ले जाने हेतु विद्यालय में उचित परिवहन व्यवस्था मौजूद है। विद्यालय के प्रबंधक ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय में प्रवेश दिलाएं।