कांग्रेस सत्ता में आई तो अग्निवीर योजना वापस होगी- चयनिका
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता चयनिका उनियाल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को कुचलने का प्रयास कर रही है कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं को एक-एक कर सरकारी एजेंसी के माध्यम से परेशान किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। देवी रोड स्थित एक निजी वेडिंग पॉइंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में चयनिका उनियाल ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह अग्निवीर योजना को बंद कर देगी और इसके स्थान पर पूर्व की भांति सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी। कहा कि उत्तराखंड और विशेष तौर पर पौड़ी जिले में लोगों का सेना से बहुत पुराना नाता है, यहां के युवा दिन-रात मेहनत कर सेना की तैयारी करते हैं लेकिन अग्निवीर योजना से उनके सामने भविष्य का संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए कांग्रेस सत्ता में आते ही इस योजना को वापस लेगी। उन्होंने उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीटों को जीतने का दावा किया। कहा कि कांग्रेस महिलाओं के प्रति संवेदनशील है इसलिए कांग्रेस सत्ता में आते ही महिलाओं को केंद्रीय भर्तीयों में 50% आरक्षण देगी। कहा कि प्रत्येक पंचायत में महिलाओं को कानूनी जानकारी देने के लिए पंचायत मैत्री का गठन किया जाएगा। उन्होंने अंकित हत्याकांड पर सरकार को उसकी असंवेदनशीलता पर फटकार लगाई कहा कि सरकार अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है जो की शर्मनाक है। कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इलेक्टोरल बॉन्ड को भी मुद्दा बनाएगी। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्रसिंह नेगी, जिला अध्यक्ष विनोद डबराल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, गीता नेगी आदि मौजूद थे।