फरार चल रहे वारण्टियों को पौड़ी पुलिस दूसरे प्रांतों से भी कर रही गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं जिसके क्रम में-
1. थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैंसडाउन द्वारा जारी मुoअoसंo: 02/2023, (वाoसंo: 114/2023), धारा 323, 504, 506 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी मुतकीम उर्फ अयान पठान (उम्र-30 वर्ष) पुत्र अलाउद्दीन को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त बिना किसी कारण के काफी समय से माननीय न्यायालय में उपस्थित नही हो और गिरफ्तारी से बचने के के लिए अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था।
2. कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा निर्गत NBW वाद सं0- 1239/2023, धारा-138 N.I.ACT से सम्बन्धित वारण्टी विवेक अग्रवाल पुत्र प्रदीप कुमार अग्रवाल को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
*नाम पता अभियुक्त*
1. मुतकीम उर्फ अयान (उम्र 30 वर्ष) पठान पुत्र अलाउद्दीन, निवासी- सरायनगर अली, थाना गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।
2. विवेक अग्रवाल (उम्र-43 वर्ष) पुत्र श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, नि0-बडोला गली नजीबाबाद रोड़, हाल इलाहाबाद बैंक के पीछे कोटद्वार।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा-थाना कोटद्वार
2. अपर उपनिरीक्षक सोहन लाल- थाना सतपुली
3. मुख्य आरक्षी 95 ना0पु0 कैलाश- थाना सतपुली
4. मुख्य आरक्षी चरण सिंह पंवार- थाना कोटद्वार