24 से 26 मई तक होगा रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन

24 से 26 मई तक होगा रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन

 

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो व सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत आगामी दिनांक 24, 25, 26 मई 2024 को एक तीन दिवसीय  रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जायेगा ।
रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त टूर्नामेंट आगामी 24,25,26मई 2024 को रोटरी भवन डीफेन्स कालोनी नजीबाबाद कोटद्वार मे आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट हर दिन सुबह 10•३० बजे से आरम्भ होगा व निम्न स्पर्धाए होगी ।
1– कोटद्वार स्कूल चैंपियनशिप
2– ओपन जूनियर बाॅयज सिंगल्स (कक्षा 9th to 12th)
3– ओपन सब -जूनियर बाॅयज सिंगल्स (up to class 8th)
4– ओपन जूनियर गर्ल्स सिंगल्स (up to class 12th)
5– ओपन पुरूष एकल
6– ओपन महिला एकल
7– ओपन वेटेरेन्स सिंगल्स ( 50 वर्ष से अधिक)
समस्त प्रतियोगियो को आधार कार्ड लाना होगा ।
टूर्नामेंट का संयोजक वाई पी गिलरा व उपसंयोजक कमल गुप्ता व सचिन गोयल बनाये गये । टूर्नामेंट मे नाम लिखाने व शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 22 मई 2024 होगी।
  

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!