24 से 26 मई तक होगा रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो व सामुदायिक सेवा के अन्तर्गत आगामी दिनांक 24, 25, 26 मई 2024 को एक तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जायेगा ।
रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त टूर्नामेंट आगामी 24,25,26मई 2024 को रोटरी भवन डीफेन्स कालोनी नजीबाबाद कोटद्वार मे आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट हर दिन सुबह 10•३० बजे से आरम्भ होगा व निम्न स्पर्धाए होगी ।
1– कोटद्वार स्कूल चैंपियनशिप
2– ओपन जूनियर बाॅयज सिंगल्स (कक्षा 9th to 12th)
3– ओपन सब -जूनियर बाॅयज सिंगल्स (up to class 8th)
4– ओपन जूनियर गर्ल्स सिंगल्स (up to class 12th)
5– ओपन पुरूष एकल
6– ओपन महिला एकल
7– ओपन वेटेरेन्स सिंगल्स ( 50 वर्ष से अधिक)
समस्त प्रतियोगियो को आधार कार्ड लाना होगा ।
टूर्नामेंट का संयोजक वाई पी गिलरा व उपसंयोजक कमल गुप्ता व सचिन गोयल बनाये गये । टूर्नामेंट मे नाम लिखाने व शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 22 मई 2024 होगी।