उदयरामपुर में मिले 7 पॉजिटिव, नगर निगम की भी टूटी नींद, भाबर क्षेत्र को किया सैनिटाइज
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार भाबर क्षेत्र में वार्ड नंबर-34 उदयरामपुर गांव में बुखार से एक सप्ताह के भीतर पिता पुत्र समेत कई लोगों की मौत के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को भी 75 लोगो के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये जिसमें 7 ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाये गए। पॉजिटिव लोगों को कोरोना किट देकर होम आईसोलेसन्न में भेज दिया गया है।
वहीं मंगलवार को कोटद्वार नगर निगम को भी अपने कर्तव्य की याद आयी और उसने अपनी कुम्भकर्णी नींद को तोड़कर भाबर क्षेत्र के कई इलाकों को सैनिटाइज किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते नगर निगम इलाके को सैनिटाइज करता तो शायद संक्रमण के फैलाव को रोक जा सकता था।