ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में शिक्षा सप्ताह का हुआ समापन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में सीबीएसई के तत्वावधान में सात दिवसीय शिक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजय पाल सिंह रावत द्वारा पौधारोपण कर किया गया। तत्पश्चात आयोजित साप्ताहिक प्रतियोगिताओं में पारंपरिक खेल, पौधारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, भाषण, रैली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
अंतिम दिन छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी गई तथा पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय पाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में मोटर गाड़ियों की अत्यधिक संख्या होने के कारण एवं जनसंख्या में वृद्धि होने के कारण वायु प्रदूषण हो रहा है जिसके कारण अनेक श्व़ास सम्बंधित बीमारियां हो रही है, बताया कि पौधारोपण से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है तथा शुद्ध वायु होने से वायु प्रदूषण दूर होता है। उन्होंने सभी छात्रों को अपने घरों एवं आस-पड़ोस में अत्यधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य शिवानी नेगी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को पेड़-पौधों के संरक्षण के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने की सलाह दी। विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि खेलकूदों से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। सभी छात्रों को अपने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देना आवश्यक है।
इस अवसर पर राजीव सुन्द्रियाल, दीपक सिंह बिष्ट, संजय रावत, प्रकाश भट्ट, सुमित गौड, उमेश रावत, भागेश्वरी देवी, नीलम सजवान, दीप्ति रावत, सोनी भारद्वाज, सरोज गुसाईं, पदमा सजवान, मनीषा, शालिनी प्रिया, याशिका रावत, प्रियंका शर्मा, रिचा कुकरेती, वंदना रौथान, नीतू शर्मा, सुनीता देवी, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।