ज्ञान भारती में स्पोर्ट्स डे के अवसर पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार ने मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाने के लिए 29 अगस्त 2012 को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में नामित किया। बताया कि ध्यानचंद को हॉकी के जादूगर के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म इलाहाबाद में 29 अगस्त सन् 1905 में एक राजपूत परिवार में हुआ था। ध्यानचंद ने सेना में रहते हुए हॉकी खेलना शुरू किया था। तत्पश्चात आयोजित प्री-प्राइमरी वर्ग में म्यूजिकल चेयर रेस में नर्सरी क्लास से शिवाक्षी एवं शिवांगी, एलकेजी से पिंकी एवं अरहम, यूकेजी से अनन्या एवं दीप कौर ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग से खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रमन हाउस एवं बालिका वर्ग में इंदिरा हाउस विजयी रहे, जबकि कबड्डी में रमन हाउस ने बाजी मारी। बैडमिंटन में बालक वर्ग से रमन हाउस के कक्षा 5 के आदित्य एवं बालिका वर्ग से कक्षा 5 की इंदिरा हाउस की इशिता विजयी रहे। जूनियर बालिका वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में रमन एवं इंदिरा हाउस संयुक्त रूप से विजयी रहे। जबकि सीनियर बालिका वर्ग में टैगोर हाउस एवं सीनियर बालक वर्ग में टैगोर हाउस विजयी रहा। जूनियर बालक खो-खो प्रतियोगिता में टेरेसा हाउस विजयी रहा। जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जूनियर बालक वर्ग में टेरेसा हाउस के कक्षा 8 के हर्ष एवं बालिका वर्ग में इंदिरा हाउस की खुशी विजयी रही। सीनियर बालिका वर्ग में टैगोर हाउस के कक्षा 9 की आरती जबकि बालक वर्ग से कक्षा 10 के प्रणव सिंह रावत विजयी रहे। सीनियर वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग से टैगोर हाउस विजयी रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी नेगी ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की जीत एवं हार किसी भी खेल का सिर्फ एक हिस्सा होते हैं, हमें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए तथा समझना चाहिए कि किस तरह हार को जीत में परिवर्तित किया जाए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजीव सुंदरियाल, संजय कुमार रावत, प्रकाश भट्ट, सुमित गौड़, उमेश रावत, नीलम सजवान, दीप्ति रावत, सोनी भारद्वाज, ममता धस्माना, सरोज गुसाईं, पदमा सजवान, मनीषा, शालिनी प्रिया, याशिका रावत, आकृति भदोला, प्रियंका शर्मा, रिचा कुकरेती, वंदना रौथाण, नीतू शर्मा, सुनीता देवी, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।