जिला कांग्रेस ने खटीमा व मसूरी में हुए शहीदों को किया याद
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में कांग्रेसियों ने खटीमा एवम मसूरी में शहीद उत्तराखंड आंदोलनकरियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि उत्तरप्रदेश के अंदर उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार जब पर्वतीय अंचल में बिकास और रोजगार से विरत था तो उत्तराखंड के जनमानस ने उत्तराखण्ड प्रदेश अवस्थापना की परिकल्पना कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए शहादत दी। लेकिन भाजपा के सत्तासीन होने पर आज अग्निबिर योजना से उत्तराखंड के नौजवानों के हितों पर कुठाराघात हुआ है वहीं नियुक्तियों के पेपर लीक होने में बीजेपी के छोटे- बड़े नेताओं की संलिप्तता से रोजगार के सपने संजोए नौजवानों के अरमानों पर पानी फिरा है।
आज उत्तराखण्डियों को फिर से सरकारों की नाकामियों के खिलाफ जनमानस साथ मिलकर व्यापक स्तर पर आंदोलन की आवश्यकता है।
विनोद डबराल (जिलाध्यक्ष) रश्मि पटवाल (जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस) रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) बलबीर सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, बिरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं (उपाध्यक्ष) दिनेश रावत, दिलबर प्रताप सिंह (पूर्व जिलापंचायत सदस्य) शंखेश्वर प्रसाद सेमवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष सैनिक प्र.) राजे सिंह आर्य, पवन रावत, राजीव जखमोला, संदीप रावत, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, विजय नेगी, मनोज बिष्ट, राजा आर्य, मनोज सिंह रावत, जैल सिंह बिष्ट, बृजपाल बक्रोला, डी यस नेगी आदि सम्मिलित थे।