ज्ञान भारती स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत द्वारा अध्यापकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजित प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, भाषण आदि प्रमुख हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक ही छात्रों में नैतिकता एवं चरित्रवान का गुण विकसित करते हैं। बताया कि हमारे देश में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है। शिक्षक दिवस को भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वह उच्च कोटि के शिक्षक भी थे, जिनका जन्म 5 सितंबर सन् 1888 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा को बहुत महत्व देते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित कर दिया। एक बार उनके छात्रों ने उनसे उनके जन्मदिन को मनाने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने कहा, ‘मेरे जन्मदिन को मनाने के बजाय, अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व होगा।’ इस तरह, सन् 1962 से, प्रतिवर्ष 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों में शिवानी नेगी, पदमा सजवान, राजीव सुंदरियाल, दीपक सिंह बिष्ट, उमेश रावत, सरोज गुसाईं, सोनी भारद्वाज, ममता धस्माना, सुनीता देवी तथा उमा देवी थे। तत्पश्चात प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और उनकी छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए मनाया जाता है। विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रकाश भट्ट, सुमित गौड़, नीलम सजवान, दीप्ति रावत, मनीषा, शालिनी प्रिया, याशिका रावत, आकृति भदोला, प्रियंका शर्मा, रिचा कुकरेती, वंदना रौथाण, नीतू शर्मा आदि उपस्थित रहे।