पौड़ी पुलिस ने स्कूली बच्चों व महिला मंगल दलों के साथ चलाया जनजागरुकता अभियान
एनसीपी न्यूज़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों व गांवों की महिला मंगल दलों के साथ जनजागरुकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 27.09.2024 रिखणीखाल पुलिस द्वारा ग्राम-वल्सा की महिला मंगल दल व धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा ग्राम सभा जगदेई, रूण्डाली, मजेडा, पातल, सेण्डली, कंचनपुर, भण्डार, अस्नान की महिला मंगल दल व राजकीय इन्टर कॉलेज सिमरी, खाटली के छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, बच्चों में लैगिंक अपराधों से बचाव, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा जनजागरुकता वाले पोस्टर जिनमें साइबर अपराधों से बचाव के साथ-साथ हेल्प लाइन नम्बर-1930, डायल-112 आदि का विवरण अंकित है को सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस, रोडवेज,मैक्स आदि में चस्पा किये गये। इन पोस्टरों को आमजनों को वितरित कर आग्रह किया गया की वितरित किए गए पॉम्पलेटों को अपने गांव के सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायत भवन/ बारात घर के मुख्य भाग पर चस्पा करेंगे व WhatsApp तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी प्रचारित-प्रसारित करेंगें।