अडानी बचाव भूमिका के विरोध में ज़िला कांग्रेस ने फूँका केन्द्र सरकार का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर कांग्रेसियों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत एवं महानगर अध्यक्ष सुधा असवाल की अगुआई में जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में एकत्रित होकर भाजपा की केन्द्र सरकार के संरक्षण प्राप्त भारतीय प्रमुख कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ अमरीकी न्याय विभाग द्वारा 25 करोड़ डॉलर (2236 करोड़ रुपए) की घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी होने और केन्द्र सरकार की अडानी बचाव की भूमिका के विरोध में प्रदर्शन कर तहसील चौक में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के संरक्षण प्राप्त अडानी समूह ने अमरीका घूसखोरी के अलावा ‘गोड्डा पवार प्लांट’ में आदिवासी हितों पर कुठाराघात, ‘धरावी पुनर्विकास’ योजना में जनहितो पर खिलवाड़, प्रदर्शन भी हुए, यांगून बंदरगाह ( म्यांमार) निर्माण में सेना से जुड़े समूह से सांठगांठ और मानवाधिकारों से खिलवाड़, हिंडन वर्ग रिसर्च रिपोर्ट में 260 मिलियन डॉलर से अधिक रिश्वत देने और मामला छिपाने का अमरीका सिविल केस में आरोप एवं वारंट जारी आदि कई मामलों में आज अडानी समूह देश -विदेश में कानूनी शिकंजे में हैं, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार अडानी समूह के बचाव की भूमिका में रहते हुए देश और देशवासियों से धोखा कर रही है।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत एवं महानगर अध्यक्ष सुधा असवाल की अगुआई में हुए प्रदर्शन में बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं (जिला उपाध्यक्ष) श्रीमती रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) श्रीमती मधु शर्मा (जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस) माया देवी, मो0 स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक प्र) कुलवंत सिंह पुंडीर, मनोज रावत एवं महावीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष) हयात सिंह मेहरा (जिला प्रवक्ता) संदीप रावत एवं कृपाल सिंह नेगी, जावेद (जिला महामंत्री) प्रदीप नेगी, गबर सिंह रावत, अमित नेगी, भोला एवं विजय नेगी, (जिला सचिव) धर्मेंद्र कुमार, बृजपाल बकरोला, त्रिभुवन सिंह, दलीप नेगी, जितेंद्र बिष्ट, अंकुर, अनिल नेगी आदि सम्मिलित थे।