वार्ड नंबर- 2 से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी कुलवंत सिंह पुंडीर ने जनता से की उन्हें जिताने की अपील

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी कुलवंत सिंह पुंडीर ने जनता से अपील की है कि जनता उन पर विश्वास जताए। यदि वह निर्वाचित होते हैं तो उनके इलाकों में वह स्ट्रीट लाइट, आवारा पशुओं के लिये गौवंश की स्थापना, खेतों में गूलों का निर्माण व इलाके में फैल रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने का प्रयास करेंगे।
निवेदक व उनकी धर्मपत्नी अंजू पुंडीर ने एनसीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि उन्होंने इलाके में नशे के कारोबार को रोकने के लिए बहुत संघर्ष किया है उन्हें विश्वास है कि जनता उनके द्वारा किये कार्यों को ध्यान में रखकर मतदान करेगी।